फैक्ट्री में हादसा-: घायल वेल्डर ने उदयपुर में तोड़ा दम, मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

Update: 2025-10-26 14:07 GMT

  

भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित एक फैक्ट्री में 18 अक्टूबर को घटित हादसे में घायल वेल्डर ने उपचार के दौरान उदयपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर परिजनों ने फैक्ट्री पर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की। बाद में 15 लाख रुपये की सहारायता राशि देने पर सहमति बन गई।

मिली जानकारी के अनुसार, चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित फैक्ट्री के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में वेल्डर के पद पर कार्यरत शिवप्रसाद शर्मा 18 अक्टूबर को कार्यस्थल पर घटित दुर्घटना में घायल हो गया था। शर्मा को पहले जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। वहां महाराणा भूपाल चिकित्सालय में 25 अक्टूबर को शिव प्रसाद की मौत हो गई। मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आज परिजनों सहित अन्य लोगों ने फैक्ट्री पर प्रदर्शन किया। बाद में प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने पर सहमति बन गई। यह राशि मृतक के माता-पिता, पत्नी, पुत्र व पुत्री को देने पर सहमति बनी। बता दें कि शिव प्रसाद 10 दिसंबर 24 से इस फैक्ट्री में कार्यरत था।   

Similar News