राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी, कई इलाकों में तापमान माइनस में, स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं

Update: 2026-01-12 03:31 GMT



राजस्थान में भीषण सर्दी का दौर सोमवार को भी जारी रहा। प्रदेश के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। झुंझुनूं, फलोदी, सीकर के फतेहपुर और पलसाना में हालात ऐसे रहे कि खुले में रखे बर्तनों का पानी जमकर बर्फ बन गया।

जैसलमेर, कोटपूतली बहरोड़ सहित कई जिलों में गाड़ियों, खेतों और फसलों पर ओस की बूंदें जम गईं। मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर और पलसाना में न्यूनतम तापमान माइनस 1.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन के सबसे कम तापमान में से एक है।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए जयपुर सहित प्रदेश के 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। कुछ जिलों में स्कूलों का समय भी बदला गया है ताकि बच्चों को सुबह की सर्दी से राहत मिल सके। वहीं रविवार को उदयपुर में घने कोहरे के चलते सात उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया था। जैसलमेर, नागौर और सीकर जिलों के कई इलाकों में बर्फ जमने जैसी स्थिति बन गई थी। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री और नागौर में माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह हाड़ कंपाने वाली ठंड अभी कुछ दिन और परेशान कर सकती है। 12 जनवरी को प्रदेश के दो जिलों में सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पांच जिलों में ऑरेंज और पांच में येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 जनवरी के बाद ही ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है।

Similar News