गुरुग्राम |
साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 12 इलाके में शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की एक चलती बस में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि आग की लपटें फैलने से पहले ही चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
घटना का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जब सेक्टर 12 के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक उसके इंजन वाले हिस्से से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।
तत्काल कार्रवाई: बस चालक ने तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोका और यात्रियों को बाहर निकलने के लिए चिल्लाया। अफरा-तफरी के बीच सभी सवारी समय रहते बस से बाहर निकल आए।
दमकल विभाग की भूमिका: सूचना मिलते ही भीम नगर दमकल केंद्र से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर कंकाल बन चुकी थी।
शॉर्ट सर्किट बना कारण
प्रारंभिक जांच में दमकल विभाग और पुलिस का मानना है कि आग लगने की मुख्य वजह बस के इलेक्ट्रिकल सिस्टम में शॉर्ट सर्किट होना है। रात का समय होने और अंधेरा होने के कारण आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं, जिससे राहगीरों में भी दहशत का माहौल बन गया।
कोई हताहत नहीं
राहत की सबसे बड़ी बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और बाद में उन्हें अन्य वाहनों के जरिए उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
