​भीलवाड़ा सर्राफा बाजार में 'भूकंप':: सोना-चांदी के दाम औंधे मुंह गिरे, निवेशकों के करोड़ों स्वाहा, सन्नाटे में सर्राफा बाजार

Update: 2026-01-31 08:30 GMT


​भीलवाड़ा (राजकुमार माली)। भीलवाड़ा के निवेश बाजार में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोने और चांदी की कीमतों ने अचानक 'गोता' लगा दिया। इसे बाजार का अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। आसमान छू रहे भावों के बीच अचानक आई इस भारी गिरावट ने बड़े-बड़े सूरमा निवेशकों के करोड़ों रुपये डुबो दिए हैं। हालात यह हैं कि मोटा मुनाफा कमाने का ख्वाब देखने वालों के होश फाख्ता हो गए हैं।

​चांदी ने तोड़ी कमर, सोना भी हुआ धड़ाम


​भीलवाड़ा के बाजार में चांदी की कीमतों में एक ही झटके में 1 लाख रुपये से ज्यादा की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। अब चांदी 2,80,000 रुपये प्रति किलो पर सिमट गई है। वहीं, सोने ने भी निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है; जो सोना 1 लाख 80 हजार के पार था, वह सीधे गिरकर 1,63,000 रुपये प्रति तोला पर आ गिरा है। बाजार में आए इस अचानक 'भूकंप' से हर कोई सकते में है।

​करोड़ों डूबे, चेहरों पर पसरी मायूसी


​पिछले कुछ समय से चांदी और सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए भीलवाड़ा के लोगों ने इसे सबसे सुरक्षित निवेश मानकर अपनी जमा-पूंजी झोंक दी थी। लेकिन शनिवार के इस घटनाक्रम ने निवेशकों की कमर तोड़ दी है। जिन्होंने हाल ही में ऊंचे दामों पर खरीदारी की थी, उनके करोड़ों रुपये पानी में मिल गए हैं और कई लोग भारी घाटे के चलते गहरे सदमे में हैं। निवेश की चमक अब उनके फीके पड़े चेहरों पर साफ देखी जा सकती है।

​न जमीन बची, न सोना: निवेश का गणित बिगड़ा

​बाजार विशेषज्ञों की मानें तो सोने-चांदी की कृत्रिम तेजी ने रियल एस्टेट (Real Estate) बाजार का खेल पहले ही बिगाड़ रखा था। लोग जमीनें छोड़कर सर्राफा में पैसा लगा रहे थे, जिससे जमीनों की कीमतें भी गिर गई थीं। अब सोने-चांदी के भाव इस तरह गिरने से निवेशक 'न घर का रहा, न घाट का'। दोनों मोर्चों पर अनिश्चितता ने बाजार में डर का माहौल पैदा कर दिया है।

​ज्वेलरी शोरूम्स से बनाई दूरी, जो कल तक लाइन में थे वो आज गायब

​बाजार का मिजाज देखिए—अभी दो दिन पहले तक जो लोग अपना सोना बेचकर वापस दुकानों पर खरीदारी के लिए उमड़ रहे थे ताकि बढ़ते दाम का फायदा उठा सकें, आज उन्होंने दुकानों की तरफ देखना भी छोड़ दिया है। भीलवाड़ा के ज्वेलरी शोरूम्स पर सन्नाटा पसरा है और कल तक मुनाफा कमाने की होड़ में लगे लोग अब नजरें चुराते फिर रहे हैं।

​समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (भीलवाड़ा हलचल)

व्हाट्सएप: 9829041455 | विज्ञापन: विजय गढवाल 6377364129

सम्पर्क कार्यालय: कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा 7737741455

Similar News

दहेज हत्या का मामला-: आरोपी पति गिरफ्तार, अदालत ने भेजा जेल