बजट 2026: सीनियर सिटीजन और पत्रकारों के लिए बड़ी खुशखबरी! फिर मिल सकती है रेल टिकटों में भारी छूट

Update: 2026-01-30 18:39 GMT


​नई दिल्ली। आगामी आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के करोड़ों बुजुर्गों और पत्रकारों को बड़ी सौगात दे सकती हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय रेलवे कोविड काल (मार्च 2020) से बंद पड़ी 'सीनियर सिटीजन रियायत' को दोबारा शुरू करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। यदि इसे मंजूरी मिलती है, तो 3000 रुपये का सफर मात्र 1500 रुपये में पूरा हो सकेगा।

​बुजुर्गों के साथ पत्रकारों को भी उम्मीद

​सिर्फ सीनियर सिटीजन ही नहीं, बल्कि देशभर के पत्रकार भी इस बजट की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। पत्रकारों को भी पहले की तरह रेलवे में मिलने वाली रियायतों के फिर से बहाल होने की पूरी आशा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजट से पहले वित्त मंत्रालय और रेल मंत्रालय के बीच इस महत्वपूर्ण विषय पर लंबी चर्चा हुई है।

​किसे और कितनी मिलेगी छूट?

​अगर पुरानी व्यवस्था बहाल होती है, तो आयु सीमा और छूट का गणित कुछ इस प्रकार होगा:

​महिलाएं (58 साल या अधिक): टिकट की कीमत में 50% की सीधी छूट। यानी 3000 रुपये वाला टिकट केवल 1500 रुपये में।

​पुरुष (60 साल या अधिक): टिकट की कीमत में 40% की छूट। यानी 3000 रुपये वाला टिकट केवल 1800 रुपये में।

​यह सुविधा स्लीपर से लेकर थर्ड AC, सेकंड AC और फर्स्ट AC तक सभी श्रेणियों में लागू हो सकती है।

​कोई अलग कार्ड नहीं, उम्र ही होगी आधार

​पहले की व्यवस्था के अनुसार, इस छूट का लाभ लेने के लिए यात्रियों को किसी विशेष कार्ड या जटिल प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं होती थी। टिकट बुक करते समय केवल सही उम्र डालनी होती थी, जिसके बाद रियायत अपने आप लागू हो जाती थी। यह सुविधा IRCTC की वेबसाइट और रेलवे काउंटर दोनों पर उपलब्ध थी।

​कोविड महामारी के दौरान रेलवे के घाटे को देखते हुए यह रियायत बंद कर दी गई थी, लेकिन अब सामाजिक सुरक्षा और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा को देखते हुए इसे फिर से लाने की मांग तेज है।

​भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए संपर्क करें:

​समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)

​विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

​सम्पर्क कार्यालय: भीलवाड़ा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाड़ा

​फोन: 7737741455

Similar News