टेक्सटाइल फैक्ट्री के विरोध में मोरवन बंद: ग्राम सभा ने पारित किए 4 बड़े प्रस्ताव, गोचर भूमि बचाने की जंग

Update: 2026-01-29 04:23 GMT


 

नीमच  अमित | जावद तहसील के मोरवन गांव में बुधवार को 'सुविधि रियांस टेक्सटाइल फैक्ट्री' के विरोध में ग्रामीणों ने अपनी ताकत दिखाई। फैक्ट्री को आवंटित भूमि निरस्त करने की मांग को लेकर न केवल विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई, बल्कि इसके समर्थन में गांव का पूरा बाजार भी दोपहर तक बंद रहा।

ग्राम सभा में लिए गए 4 महत्वपूर्ण निर्णय

ग्राम सचिव रामप्रसाद परमार की मौजूदगी में हुई इस सभा में 800 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से चार प्रमुख प्रस्ताव पारित किए:

* भूमि आवंटन रद्द हो: टेक्सटाइल फैक्ट्री को दी गई सरकारी जमीन का आवंटन तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।

* गोचर भूमि घोषित हो: सर्वे क्रमांक 977/4 की भूमि को आधिकारिक रूप से 'गोचर' (चरगाह) भूमि घोषित किया जाए।

* ग्राम सभा की अनिवार्य अनुमति: भविष्य में बिना ग्राम सभा की मंजूरी के किसी भी सरकारी जमीन का आवंटन न किया जाए।

* जल संरक्षण: मोरवन बांध के पानी का उपयोग बिना ग्रामीणों की सहमति के किसी भी औद्योगिक इकाई के लिए न हो।

प्रदूषण और जल संकट का डर

ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री लगने से क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ेगा और मोरवन बांध का पानी दूषित हो जाएगा, जो खेती और पशुपालन के लिए जीवनरेखा है। सुरक्षा की दृष्टि से सभा के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

हाईकोर्ट का है स्टे ऑर्डर

यह मामला फिलहाल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है। करीब दो महीने पहले कोर्ट ने 'यथास्थिति' (Stay) बनाए रखने का आदेश दिया था। जनहित याचिका में आरोप है कि निस्तार पत्रक के अनुसार गोचर भूमि का उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए

समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)

विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)

 

Similar News