पटना में UGC बिल 2026 के खिलाफ सड़कों पर उतरे छात्र और संगठन, पोस्टरों पर कालिख पोतकर जताया विरोध

Update: 2026-01-28 17:27 GMT


पटना। UGC बिल 2026 को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध तेज होता जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना में ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन और सवर्ण समाज एकता मंच के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पोस्टरों पर कालिख पोतते हुए इस विधेयक को वापस लेने की मांग की। उनका कहना था कि यह कानून छात्रों के हितों के खिलाफ है और इसे तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए।

प्रदर्शन में शामिल उज्जवल कुमार ने कहा कि सरकार समानता की बात कर रही है, लेकिन विश्वविद्यालयों से जुड़े इस कानून के जरिए समाज में विभाजन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विधेयक विद्यार्थियों के भविष्य को प्रभावित करेगा और उच्च शिक्षा व्यवस्था में असमानता पैदा कर सकता है।

उज्जवल कुमार ने अपने संबोधन में कवि रामधारी सिंह दिनकर का उल्लेख करते हुए जातीय पहचान को लेकर तीखे शब्दों में बात रखी। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा, सड़क जाम किए जाएंगे और सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। उनका दावा था कि सवर्ण समाज सत्ता बनाने में भूमिका निभाता है और जरूरत पड़ने पर सत्ता बदलने की ताकत भी रखता है।

UGC बिल को लेकर सियासी हलकों में भी बयानबाजी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल और नेता तेजप्रताप यादव ने इस विधेयक के समर्थन में खुलकर बयान दिए हैं। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की ओर से अब तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आने पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं और सरकार से स्थिति साफ करने की मांग की है।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [bhilwarahalchal@gmail.com](mailto:bhilwarahalchal@gmail.com) व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

Similar News