आज बैंक यूनियन की हड़ताल, देशभर में कौन-कौन से बैंक रहेंगे बंद?

Update: 2026-01-26 22:50 GMT


नई दिल्ली। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस से जुड़ी कई बैंक यूनियनों ने सप्ताह में पांच दिन काम और दो दिन अवकाश की मांग को लेकर हड़ताल का एलान किया है। यूनियनों का कहना है कि इस विषय पर केंद्र सरकार और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के साथ लंबे समय से बातचीत चल रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है। इसी वजह से आंदोलन का रास्ता अपनाने का फैसला किया गया है।

यूनियन नेताओं के अनुसार अन्य सरकारी कार्यालयों की तरह बैंकों में भी वर्क लाइफ बैलेंस को ध्यान में रखते हुए पांच दिवसीय कार्य प्रणाली लागू की जानी चाहिए, ताकि कर्मचारियों की कार्यक्षमता और सेवा गुणवत्ता में सुधार हो सके।

हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। चेक क्लियरेंस, नकद जमा और निकासी, शाखाओं में ग्राहक सेवाएं तथा लोन और दस्तावेजों से जुड़े कार्य प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि एटीएम, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहने की उम्मीद है।

सूत्रों के अनुसार यह हड़ताल मुख्य रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में ज्यादा प्रभावी रह सकती है। निजी बैंकों और सहकारी बैंकों पर इसका असर सीमित रहने की संभावना है, लेकिन अलग अलग शहरों और क्षेत्रों में स्थिति भिन्न हो सकती है। ग्राहकों को सलाह दी जा रही है कि वे शाखा जाने से पहले स्थानीय स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

ऐसी ही जनहित से जुड़ी खबरों से जुड़े रहने और समाचार पाने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.comव्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

Similar News

साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी को:: आसमान में दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' का अद्भुत नजारा