राम मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना से मचा हड़कंप, युवक हिरासत में

Update: 2026-01-25 09:58 GMT


अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर में बम ब्लास्ट की सूचना मिलने से शनिवार रात अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और पूरे रामनगरी क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई। 112 पर फोन कर यह सूचना देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है, जो गोंडा जिले का निवासी बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 10.30 बजे एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर राम मंदिर में विस्फोट होने की बात कही। इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ साथ खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंदिर परिसर तथा आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया। हालांकि प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिया गया युवक मानसिक रूप से असंतुलित बताया जा रहा है। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि कॉल किस उद्देश्य से की गई थी और इसके पीछे कोई अन्य साजिश तो नहीं है। पुलिस ने अभी युवक का नाम और विस्तृत पता सार्वजनिक नहीं किया है।

Similar News

साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी को:: आसमान में दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' का अद्भुत नजारा