गुजरात में भीषण सड़क हादसा:: राजस्थान के 7 लोगों की दर्दनाक मौत, रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने इनोवा के उड़ाए परखच्चे
बनासकांठा/पाली। गुजरात के बनासकांठा जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें राजस्थान के 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा अमीरगढ़ तालुका के इकबालगढ़ के पास पालनपुर-आबू हाईवे पर हुआ, जहां रॉन्ग साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही इनोवा कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक कार पर ही पलट गया और कार पूरी तरह पिचक गई।
रॉन्ग साइड ड्राइविंग बनी काल
बनासकांठा एसपी प्रशांत सुम्बे ने बताया कि ट्रक (GJ-19-X-8823) गलत दिशा से आ रहा था। उसने इनोवा (RJ-22-TA-3107) को सामने से टक्कर मारी। हादसे के बाद हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पालनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में पाली और सिरोही के निवासी शामिल
हादसे में जान गंवाने वाले 7 लोगों में से 6 की पहचान हो चुकी है। मृतकों में:
प्रकाश कलावंत (36): ड्राइवर, निवासी फालना (पाली)
मोहम्मद हुसैन, जिन्नत और मोहम्मद शरीफ: निवासी छावनी गांव, शिवगंज (सिरोही)
दीपक सिंह: निवासी आबूरोड (सिरोही)
एक अन्य मृतक पिंडवाड़ा (सिरोही) का बताया जा रहा है।
अमीरगढ़ पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना, दर्दनाक हादसे और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
