नीमच में 4 किलो चांदी को लेकर घमासान: गिरवी रखे जेवरात लौटाने से दुकानदार का इनकार, पुलिस तक पहुँचा मामला

Update: 2026-01-29 06:10 GMT


​नीमच | भीलवाड़ा की तरह ही पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के नीमच शहर में सोने-चांदी के जेवरातों को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। यहाँ घंटाघर क्षेत्र में 4 किलो चांदी के आभूषणों को लेकर एक परिवार और व्यापारी के बीच तीखी झड़प हो गई, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

​विश्वास पर रखे थे जेवर, अब मुकरा दुकानदार!

​राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के रामबावली से आए मुकेश नाथ और उनकी माता चन्नाबाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि:

​बिना लिखा-पढ़ी के गिरवी रखे थे जेवर: दुकानदार मनोहर धाड़ेती से पुराने संबंधों के चलते उन्होंने 80 हजार और 30 हजार रुपये उधार लिए थे। इसके बदले बिना किसी कागजी कार्रवाई के 4 किलो चांदी (भारी कंदौरा व अन्य आभूषण) दुकानदार के पास रखी थी।

​हिसाब के बाद भी नहीं लौटाई ज्वेलरी: परिवार का दावा है कि वे साल भर पहले ही ब्याज सहित पूरा हिसाब चुकता कर चुके हैं, लेकिन अब दुकानदार जेवरात होने से ही साफ इनकार कर रहा है।

​व्यापारी ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

​दूसरी ओर, दुकान संचालक मनोहर धाड़ेती ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने केंट थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनका पुश्तैनी कपड़ों का व्यवसाय है और पीड़ित परिवार उनसे केवल कपड़े खरीदता रहा है। उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि ज्वेलरी गिरवी रखने की बात पूरी तरह झूठी है।

​पुलिस की जाँच जारी, दस्तावेजी प्रमाण का अभाव

​केंट थाना प्रभारी निलेश अवस्थी के अनुसार, दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुए हैं। चूँकि मामला बिना किसी कागजी लिखा-पढ़ी (दस्तावेजी प्रमाण) का है, इसलिए कानूनी पेच फंस गया है। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में एसपी कार्यालय में भी न्याय की गुहार लगाई है।

​भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए

​समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)

विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)

Similar News