भीलवाड़ा। शांति संदेश मंच के संस्थापक अध्यक्ष राजू केसर चनाल के सान्निध्य में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर सद्भावना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वर्णकार समाज के प्रदेश सदस्य दिलीप सोनी रहे, जबकि अध्यक्षता श्याम चन्नाल ने की।
समारोह के दौरान अतिथियों एवं उपस्थितजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिलीप सोनी ने कहा कि वर्तमान समय में महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, प्रेम और भाईचारे के संदेश पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि समाज में स्थायी शांति, एकता और सद्भाव बनाए रखने के लिए बापू के विचारों को अपने जीवन में उतारना आवश्यक है।
कार्यक्रम में उपस्थित सर्वधर्म समाज के लोगों ने महात्मा गांधी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने तथा सामाजिक एकता और सौहार्द को बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुकेश छाबड़ा, सुनील जैन, राकेश जैन, संजय अग्रवाल, जुगल बिरला, अर्पित कोली, श्याम चन्नाल, राकेश शर्मा, किरतेश खटीक, तिलकराज खटीक, जुगल राजपूत, अहमद भाई, राजू मीणा, रोशन वाल्मीकि, धर्मचंद गुर्जर, रवि जाट, आनंद महेश्वरी एवं हंस धाकड़ सहित अनेक समाजसेवी और नागरिक उपस्थित रहे।