मादक पदार्थ तस्करी में वांछित 15000 रुपए का ईनामी दिनेश गिरफ्तार

Update: 2026-01-28 14:42 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस थाना पुर एवं डीएसटी की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले म वांछित आरोपित दिनेश जटिया को गिरफ्तार किया है। इस पर 15,000 रुपए का ईनाम घोषित था। यह आरोपित अन्य जिलों में भी मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में वांछित था।

पुलिस ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ जिले के भदसोड़ा निवासी दिनेश जटिया पुत्र वेणी प्रसाद 564.200 किलो डोडा चुरा तस्करी के मामले में वांछित था। इसके अलावा वह चुरू जिले के थाना सावा में 1,700 किलो डोडा चुरा और तारानगर थाना क्षेत्र में 140 किलो डोडा चुरा तस्करी के मामलों में भी वांछित था। गठित टीम ने मानवीय सूचना, तकनीकी सहायता और परंपरागत पुलिसिंग के तरीकों का उपयोग करते हुए दिनेश जटिया को गिरफ्तार किया।

Similar News