सवाईपुर में विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर पोस्टर विमोचन, 1 फरवरी को होगा आयोजन

Update: 2026-01-28 14:39 GMT

 सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। सवाईपुर मंडल में 1 फरवरी 2026 को होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों के तहत बुधवार को बड़े चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में पोस्टर विमोचन किया गया।

विमल कुमार आचार्य ने बताया कि रविवार 1 फरवरी को सवाईपुर मंडल के सालरिया, ढ़ेलाणा, ड़साणिया का खेड़ा, सोपुरा, खरेड़, सबला जी का खेड़ा, जित्यास, कालिरड़िया और नोहरा गांवों का विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:15 बजे बड़े चारभुजा नाथ मंदिर से कलश यात्रा और शोभायात्रा के साथ होगी, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रड़ा की माताजी मंदिर पहुंचेगी।

दोपहर 1:30 बजे आगंतुक मेहमानों का स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा। इसके बाद संतों के आशीर्वचन के पश्चात भारत माता की आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर कमलेश जाट, गोविंद प्रजापत, लवेश जैन, प्रेम शंकर श्रोत्रिय, प्रमोद श्रोत्रिय, शिवलाल सुथार, नारायण कुमावत, नारायण लाल जाट, मयंक जैन, छोटू वैष्णव, बजरंग वैष्णव सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Similar News