रात में खेत से लौट रहे युवक की पिकअप की टक्कर से मौत

Update: 2026-01-28 13:58 GMT

 भीलवाड़ा। जिले के बदनौर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। खेत से बाइक पर घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।

बदनौर थाने के सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि ओझियाणा निवासी नेपाल सिंह 38 वर्ष पुत्र पूरणसिंह रावत मंगलवार रात खेत से बाइक पर घर लौट रहा था। इसी दौरान ब्यावर भीलवाड़ा हाईवे पर ओझियाणा के पास ब्यावर की ओर जा रही पिकअप ने उसे चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नेपाल सिंह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत ब्यावर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पिकअप चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com

व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

Similar News