भीलवाड़ा कोहरे की गिरफ्त में ओर ठंड से जनजीवन प्रभावित

Update: 2026-01-29 03:29 GMT


​भीलवाड़ा संपत माली | जिले में मौसम के मिजाज में आए बदलाव के बाद अब कोहरे और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुरुवार को भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण इलाके घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए।


​दृश्यता शून्य, थमी वाहनों की रफ्तार

​गुरुवार तड़के से ही छाए घने कोहरे के कारण दृश्यता (Visibility) काफी कम दर्ज की गई। शहर के बाहरी इलाकों और हाईवे पर दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे पर वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते हुए नजर आए।

​ठिठुरन ने बढ़ाई मुश्किलें

​कड़ाके की ठंड और ओस के कारण दिहाड़ी मजदूर और सुबह स्कूल जाने वाले छात्र ठिठुरते दिखाई दिए। सर्दी से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर तापते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिन हालात ऐसे ही बने रहने की संभावना है और रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है। प्रशासन ने कोहरे के चलते वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

​भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए

​समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)

विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)

Similar News