ऑनलाइन गेमिंग से की कमाई तो जाना होगा सीधा जेल, 1 करोड़ का जुर्माना! राष्ट्रपति से मिली कानून को मंजूरी
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा कि ऑनलाइन मनी गेमिंग समाज के लिए एक गंभीर बुराई बन चुकी है. उन्होंने बताया कि लोग इन खेलों के चक्कर में अपनी पूरी जीवनभर की जमा पूंजी गवां रहे हैं. वैष्णव ने कहा, “समय-समय पर समाज बुराइयों से जूझता है. ऐसे में सरकार और संसद का यह कर्तव्य है कि वे इनकी जांच करें और इन्हें नियंत्रित करने के लिए कानून बनाएं.”
प्रधानमंत्री मोदी की दृष्टि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस विधेयक का समर्थन करते हुए कहा था कि यह कानून देश में ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देगा, लेकिन उन ऑनलाइन गेम्स को रोक देगा, जिनका सीधा असर लोगों की आर्थिक स्थिति और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. मोदी ने इस कानून को समाज को हानिकारक प्रवृत्तियों से बचाने की दिशा में बड़ा कदम बताया.
कई कंपनियों ने किया परिचालन बंद करने का ऐलान
नए कानून का असर तुरंत देखने को मिला. ड्रीम11 और विंजो जैसे कई लोकप्रिय ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्मों ने घोषणा कर दी है कि वे अपना परिचालन बंद कर देंगे. इन कंपनियों ने कहा कि नए कानून की सख्ती के बाद वे अपनी सेवाएं अब भारत में जारी नहीं रख सकते.
सरकार कर रही है विशेष प्रावधानों पर विचार
आईटी सचिव एस कृष्णन ने संकेत दिया है कि सरकार कानून को लागू करने के बाद इसके प्रावधानों की समय-समय पर समीक्षा करेगी. उन्होंने कहा, “यह ऐसा कानून नहीं है, जिसे हम स्थिर रख दें. हम इस पर विचार कर रहे हैं कि क्या कुछ प्रतिबंधों को अन्य धाराओं से पहले लागू करना संभव है, क्योंकि विधेयक में इस संबंध में कोई विशिष्ट नियम नहीं हैं.”