भीलवाड़ा बीएचएन। फुलियाकलां थाना क्षेत्र में हुए राधेश्याम बावरी हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य तथा वृत्ताधिकारी शाहपुरा ओमप्रकाश विश्नोई के निर्देशन में थानाधिकारी फुलियाकलां के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के अनुसार 26 जनवरी 2026 को सुबह करीब नौ बजे गुरली बावरी ने सूचना दी कि उसके भाई राधेश्याम बावरी का शव कल्याणपुरा खामोर के पास जंगल में पड़ा है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण कराया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए फुलियाकलां अस्पताल भिजवाया गया।
मृतक के भाई मुरली बावरी ने रिपोर्ट दी कि उसी दिन सुबह करीब 7.15 बजे रामपाल बावरी ने फोन कर बताया था कि राधेश्याम उनके गांव के श्मशान के पास बबूलों में पड़ा है। जांच में सामने आया कि रामपाल बावरी, नरेश बावरी, मीरा देवी और कन्या देवी ने मिलकर राधेश्याम के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
अनुसंधान के दौरान पुलिस ने चारों आरोपियों रामपाल पुत्र शंकर लाल बावरी निवासी कल्याणपुरा खामोर, नरेश पुत्र श्रीराम बावरी निवासी भगवानपुरा पनोतिया, मीरा देवी मीरा उर्म मन्नी देवी पत्नी शंकर लाल बावरी निवासी कल्याणपुरा खामोर तथा कन्या कन्या पत्नी ओमप्रकाश बावरी, पुत्री शंकर लाल बावरी निवासी कल्याणपुरा खामोर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी राजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक भागचंद, कांस्टेबल कमलेश, मनीष कुमार, किशोर, तेजपाल तथा महिला कांस्टेबल संज्या शामिल रही।
