अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी मुख्यमंत्री बनीं

Update: 2026-01-31 12:11 GMT


मुंबई। शनिवार को महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया इतिहास लिखा गया है। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) के रूप में शपथ ग्रहण कर चुकी हैं। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लोकभवन में उन्हे डिप्टी सीएम के पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह करीब बारह मिनट तक चला। इस मौके पर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार समारोह में शामिल नहीं हुए।




 


सुनेत्रा पवार की डिप्टी सीएम नियुक्ति से पहले दिन में विधान भवन में NCP विधायक दल और विधान परिषद सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें उन्हें पार्टी का नेता चुना गया था। डिप्टी सीएम की शपथ लेने से पहले सुनेत्रा ने राज्यसभा सांसद पद से अपना इस्तीफा दे दिया था।

यह निर्णय इस समय आया है जब तीन दिन पहले यानी 28 जनवरी को बारामती के पास एक हवाई दुर्घटना (प्लेन क्रैश) में अजित पवार का निधन हो गया, जिससे डिप्टी सीएम का पद खाली हो गया था।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com

व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

Similar News

भीलवाड़ा में पुलिस का बुलडोजर एक्शन-: उत्पात मचाने वाली 150 बुलेट बाइक के साइलेंसर को किया चकनाचूर