
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गुलाबपुरा थाना सर्किल में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति सहित 11 लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस को रिपोर्ट दी। मामले की जांच डीएसपी गुलाबपुरा कर रहे हैं।
गुलाबपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर उगमाराम ने बताया कि खाली का लांबा निवासी पूजा 25 पत्नी राजेंद्र तेली की बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोग पूजा को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के गले पर निशान मिले हैं। सूचना पर मृतका के पिता सिकराणी निवासी पारसमल तेली सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां मृतका के पिता पारसमल ने अपने दामाद राजेंद्र तेली सहित 11 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि पूजा का विवाह 2019 में आटा-साटा के रूप में हुआ था। रकमों को लेकर विवाद चलता था। पूजा की आज सुबह 8.44 बजे उसकी मां से फोन पर आखिरी बार बात हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जांच डीएसपी गुलाबपुरा कर रहे हैं।