महाकुंभ में 11 श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक, 2 की मौत
By : prem kumar
Update: 2025-01-13 10:02 GMT
महाकुंभ मेले में अचानक बदले मौसम ने श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ा दी है। ठंड के चलते रविवार को असम और छत्तीसगढ़ से आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, बीते दो दिनों में 11 लोगों को दिल का दौरा पड़ा, जिनमें से छह को परेड मैदान के केंद्रीय अस्पताल में और पांच को सेक्टर-20 के सब सेंटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। राहत की बात यह रही कि इलाज के बाद नौ श्रद्धालुओं की तबीयत में सुधार हुआ, जबकि दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।