कार से 121 किलो डोडा चूरा बरामद, तस्कर फरार, एस्कॉर्ट करते दो बाइक सवार गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-06-29 08:12 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी के तहत बिजौलियां पुलिस ने एक कार से 121 किलो 400 ग्राम डोडा-चूरा जब्त किया है। वहीं चालक मौके से फरार हो गया, जबकि कार की बाइक से एस्कॉर्ट कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बिजौलियां पुलिस ने बताया कि 29 जून की रात मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध बिना नंबरी बाइक को रोका। उस पर दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ करने पर इन लोगों ने डोडा-चूरा तस्करी कर रही कार की एस्कॉर्ट करना स्वीकार किया। इनके बताये अनुसार, एक स्वीफ्ट कार आई, जिसे नाकाबंदी स्थल पर रोकने का पुलिस ने इशारा किया तो चालक कार को भगा ले जाने लगा। पुलिस ने पीछा कर कार को रुकवा लिया, जबकि चालक फरार हो गया। इस दौरान मांडलगढ़ थाना प्रभारी शिवचरण मौके पर पहुंचे और कार की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के 5 कट्टों में 121 किलो 400 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे कार सहित जब्त कर लिया। वहीं कार की एस्कॉर्ट कर रहे मध्यप्रदेश के नीमच जिले के फुसरिया, सिंगोली निवासी घनश्याम 27 पुत्र नाथु धाकड व दिनेश 27 पुत्र सुगन धाकड को पुलिस ने गिरफ्तार कर एस्कॉर्ट में काम ली गई बाइक जब्त कर ली। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ शुरु की है। उधर, इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवचरण के साथ दीवान हरिसिंह, रामसिंह आदि शामिल थे।  

Similar News