नकबजनी के आरोपितों की निशानदेही से 15 लाख का माल व वारदात में काम ली ईकार कार जब्त

By :  prem kumar
Update: 2024-10-25 16:01 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर पुलिस ने कस्बे के एक सूने मकान में हुई नकबजनी के मामले में रिमांड पर चल रहे तीन आरोपितों की निशानदेही से करीब 15 लाख रुपये के माल के साथ ही वारदात में काम ली ईको कार जब्त की है।

जहाजपुर पुलिस ने बताया कि कस्बा निवासी भागचन्द पुत्र दुर्गालाल खटीक ने 10 अक्टूबर को हुई नकबजली की रिपोर्ट थाने में दी। भागचंद ने रिपोर्ट में बताया कि वह परिवार सहित आरणा माताजी उरणा गया था। पीछे से रात्रि के समय उसके घर का ताला तोडकर चोर नकदी व जेवरात चुरा ले गये। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये एएसपी राजेश आर्य के निर्देशन और डीएसपी नरेंद्र पारीक के सुपरविजन व थाना प्रभारी नरपतराम के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने वारदात का खुलासा करते हुये खटीक मोहल्ला जहाजपुर निवासी लेखराज पुत्र कैलाश खटीक, संतोषनगर निवासी राजकुमार पुत्र घनश्याम खटीक व खटीक मोहल्ला निवासी हरीश पुत्र कालूराम खटीक को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेते हुये पूछताछ की। इन आरोपितों की निशानदेही से पुलिस ने भागचंद के घर से चुराये गये माल में से 8 लाख 31 हजार 300 रुपये की नकदी, 83.34 ग्राम वजनी सोना , चांदी के जेवरात 930.87 ग्राम वजनी चांदी के जेवरात सहित 15 लाख रुपये कीमत का माल व वारदात में काम ली ईको कार जब्त की है। वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी नरपत राम के साथ सब इंस्पेक्टर भंवरलाल, एएसआई भागचंद, कांस्टेबल गिर्राज, रामचंद्र, मंगल सिंह, मुकेश कुमार, कमलेश कुमार व साइबर सैल के दीवान मुकेश कुमार शामिल हैं।  

Similar News