भीलवाड़ा में पंजीकृत कार से बिजयपुर पुलिस ने जप्त किया 15 लाख का डोडा चूरा, तस्कर फरार
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। भीलवाड़ा में पंजीकृत एक कार से चित्तौड़गढ़ जिले की बिजयपुर थाना पुलिस ने 15 लख रुपए कीमत का 280 किलो अफीम डोडा चूरा जप्त किया है, जबकि तस्कर भागने में सफल रहा।
विजयपुर थाना प्रभारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बीएचएन को बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ओर वृताधिकारी ग्रामीण शिव प्रकाश टेलर के सुपरविजन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बिजयपुर थाना प्रभारी प्रभु सिंह चुंडावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गस्त के दौरान अचानक बीजापुर से कनेरा मार्ग स्थित अमरपुरा गांव के बाहर नाकाबंदी की। इस बीच पलसा गांव की तरफ से भीलवाड़ा में पंजीकृत नंबर की एक क्रेटा कार तेज रफ्तार से आई जिसे नाकाबंदी स्थान से करीब 70- 80 मीटर पहले ही चालक ने अचानक रोक दिया और पैदल ही पहाड़ी की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन जंगल होने से चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 16 कटटो में 280 किलोग्राम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने कर सहित डोडा चूरा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। फरार कार चालक की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चुंडावत के साथ सहायक उप निरीक्षक जय सिंह, कांस्टेबल रामधन, मनमोहन, नरेंद्र, रणजीत सिंह व चालक राजेंद्र सिंह शामिल थे।