बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में जहाजपुर बाजार आधे दिन रहा बंद, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-02-28 10:05 GMT


जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में आज समग्र हिंदू समाज द्वारा जहाजपुर में आधे दिन का बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग कल्याण राय मंदिर से एक रैली के रूप में नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उठाई गई मांगें

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जहाजपुर में हिंदू समाज के आराध्य ठाकुर पितांबर श्यामजी के बेवाण व भक्तों पर जामा मस्जिद से योजनाबद्ध तरीके से पथराव किया गया था। इस घटना के विरोध में हिंदू समाज ने पहले भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन आश्वासनों के बावजूद उनकी मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया, जिससे समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

इसके अलावा, बिजयनगर में मुस्लिम समाज के कुछ युवकों द्वारा हिंदू समाज की बच्चियों को बहला-फुसलाकर ब्लैकमेल करने, उनका शोषण करने, घर से रुपए-गहने चोरी करवाने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया था। परिवारजनों व पुलिस की तत्परता से इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हुआ, लेकिन ऐसी घटनाएं लगातार अन्य स्थानों पर भी हो रही हैं, जिससे जहाजपुर भी अछूता नहीं है।

मुख्य मांगें:

बिजयनगर में हिंदू बेटियों के साथ हुए कृत्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उन्हें दंडित किया जाए।

श्री गोपाल गौशाला को हुए नुकसान की भरपाई की जाए और गौशाला के लिए भूमि आवंटित की जाए।

प्रशासन हिंदू समाज की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए विशेष निगरानी रखे।

नगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शन पर कड़ी नजर बनाए रखी।

Similar News