श्री यादें माँ जयंती पर जहाजपुर धोड़ मे रक्तदान शिविर 20 जनवरी को

Update: 2026-01-13 09:27 GMT

जहाजपुर धोड़। प्रजापति (कुम्हार) समाज की आराध्य देवी श्री यादें माँ की जयंती पर 20 जनवरी को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्री यादें माँ विकास समिति द्वारा धोड़ जहाजपुर श्री यादें माँ मन्दिर में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा।

समिति के अध्यक्ष भेरु लाल् कुम्हार् ने बताया कि जयंती महोत्सव को सेवा कार्य के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। रक्त की हर बूंद किसी का जीवन बचा सकती है, इसी उद्देश्य के साथ समाज के युवाओं और महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आह्वान किया गया है।

शिविर में रक्तदाताओं को समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। शिविर में अनुभवी डॉक्टरों और ब्लड बैंक की टीम अपनी सेवाएँ देगी।

समिति के युवा सदस्यों ने जानकारी दी कि "नर सेवा ही नारायण सेवा है" के मंत्र को चरितार्थ करते हुए श्री यादें माँ के चरणों में यह रक्त अर्पण किया जाएगा। आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं और कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल बाँटकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।

Similar News