राज्य मार्ग 134 पर गड्ढों से बढ़ा हादसों का खतरा, कोहरे में जान जोखिम में

Update: 2026-01-09 06:56 GMT

खजूरी (अक्षय पारीक)। राजस्थान राज्य मार्ग 134 पर उलेला गांव के पास तथा जहाजपुर से त्रिवेणी तक कई स्थानों पर सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों से बचने के लिए कई जगह अस्थायी तौर पर टाल डाले गए हैं, लेकिन इसके बावजूद वाहन मालिकों को इन्हीं गड्ढों से होकर निकलना मजबूरी बन गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में कोहरे का मौसम चल रहा है, जिससे आगे की सड़क साफ नजर नहीं आती। ऐसे में अचानक सामने आने वाले गड्ढों के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। खासकर रात और सुबह के समय दोपहिया और छोटे वाहन चालकों के लिए यह मार्ग बेहद खतरनाक साबित हो रहा है।

ग्रामीणों और राहगीरों का आरोप है कि इस गंभीर समस्या की ओर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क मरम्मत का कोई काम किया जा रहा है। लंबे समय से सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया है।

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि राज्य मार्ग 134 पर जल्द से जल्द गड्ढों की मरम्मत कराई जाए और सड़क को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि संभावित हादसों को रोका जा सके और आमजन को राहत मिल सके।

Tags:    

Similar News