रायपुर किशन खटीक/ रायपुर क्षेत्र के ख्यात नाम बाल साहित्यकार डॉ सत्यनारायण सत्य को वर्ष 2025 में उनके उल्लेखनीय बाल साहित्य सृजन के लिए भारत की प्रसिद्ध संस्था साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा की ओर से बाल साहित्य विभूषण से सम्मानित किया गया।
साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा में हुए भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति अखिल भारतीय बाल साहित्य समारोह में उत्तर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, पंजाबी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अमर सिंह वधान, पूर्व राजभाषा अधिकारी डॉ जयप्रकाश शाकद्वीपी,साहित्य मंडल के प्रधानमंत्री श्री श्याम प्रकाश देवपुरा तथा पुष्टिमार्गीय पीठाधीश्वर संत आचार्य विनय गोस्वामी के कर कमलों से डा सत्य का उनकी विशिष्ट बाल साहित्य सेवाओं के लिए , शाल ओढ़ाकर , श्रीनाथजी का कंठ हार, उपरणा के साथ उपाधि पत्र देकर बाल साहित्य विभूषण के रूप में श्री राम विलास गिलडा स्मृति सम्मान 2026 से सम्मानित किया।
सम्मान में फल ,साहित्य, श्रीनाथजी की छवि ,श्रीनाथजी का प्रसाद तथा रुपए 2100 की नकद राशि भी प्रदान की गई । इस अवसर पर देशभर के लगभग 150 बाल साहित्यकार, बाल साहित्य चिंतक, संपादक और प्रकाशक उपस्थित रहे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में हिंदी पुरोधा भगवती प्रसाद देवपुरा की स्मृति में विभिन्न आलेखों का वाचन किया गया तथा बाल साहित्य की दशा और दिशा पर विद्वानों द्वारा विचार विमर्श हुआ।इसी समारोह में डॉ सत्य ने अपना शोध पत्र "आधुनिक युग की बाल कहानियां- संभावनाएं एवं चुनौतियां" विषय पर शोध पत्र भी प्रस्तुत किया।
इस साहित्यिक सम्मान पर साहित्यप्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है