खेल के माध्यम से युवा अपनी प्रतिभा निखारें - विधायक पीतलिया

Update: 2025-12-25 14:11 GMT


रायपुर किशन खटीक| खेल के माध्यम से युवा अपनी प्रतिभा निखारें। खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो युवाओं की प्रतिभा को निखारता है। हमें नियमित खेल खेलना चाहिए । उक्त विचार विधायक लादू लाल पीतलिया ने हिंद स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में छ दिवसीय आरएलपी-4, प्राइमर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन अवसर पर उपस्थित क्रिकेट खिलाड़ियों एवं दर्शकों के समक्ष मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी की मंडल अध्यक्ष डॉ मींरा किराड ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रशासक इंजीनियर रामेश्वर लाल छीपा,सर्किल इंस्पेक्टर शंभू दयाल, जिला भाजपा समिति सदस्य लेहरु लाल कुमावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता त्रिवेदी, महामंत्री गौरव कोठारी, उपाध्यक्ष राजेंद्र टांक, डॉ महेंद्र किराड,विधायक प्रतिनिधि भैरूसिंह सिसोदिया, शिवलाल सुथार, राधेश्याम वैष्णव, राधेश्याम काबरा, चंद्रशेखर देशांतरी,गोपाल लाल भदादा, दिनेश चंद्र शर्मा, राजवीर सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह केमुनिया, भंवरलाल नुवाल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं धूप बत्ती से हुआ। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का संचालन रमेशचंद्र वैष्णव ने किया। उद्घाटन मैच रायपुर चैलेंजर्स वर्सेज बी एन क्लब के मध्य खेला गया। 10 ओवर में बी एन क्लब ने 83 रन बनाए। रायपुर चैलेंजर्स विजेता रहे। भामाशाह लेहरूलाल कुमावत, प्रकाश सुथार, महावीर डांगी, सद्दाम हुसैन के प्रति आभार व्यक्त किया। रॉयल स्पोर्ट्स मेवाड़ ठीकरिया के भैरूसिंह चुंडावत ने लाइव प्रसारण किया। समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन आयोजक सदस्य कन्हैयालाल माली, मांगीलाल सुथार, सत्यनारायण लोहार, नारायण वैष्णव, राजू माली सहित अन्य सदस्यों ने किया। आभार प्रदर्शन भाजपा मंडल प्रवक्ता राजवीर सिंह राठौड़ ने किया। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के 101 वे जन्मोत्सव पर विधायक पीतलिया सहित भाजपा पदाधिकारियों ने वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण किया ।

Similar News