कांगनी गांव में सालवी समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

Update: 2026-01-06 13:50 GMT

रायपुर साहड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांगनी गांव में सालवी समाज द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, युवा खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ-साथ समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिससे युवाओं में खेल एवं शिक्षा के प्रति उत्साह देखने को मिला। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीजी ग्रीन विलास क्रिकेट क्लब दांता नीलावरी (भीलवाड़ा) टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि कांगनी टीम उपविजेता रही

श्रीजी ग्रीन विलास क्रिकेट क्लब दांता नीलावरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कांगनी टीम 8.4 ओवर में 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गई

श्रीजी ग्रीन विलास क्रिकेट क्लब दांता नीलावरी ने यह मुकाबला 81 रन से अपने नाम किया

फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे ओम प्रकाश धीरोतिया ने 21 गेंदों में 47 रन बनाए और 5 विकेट लिए

आयोजन समिति द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही समाज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और मेधावी युवाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकता, भाईचारा और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलता है। सालवी समाज कांगनी की इस पहल की उपस्थित जनसमूह ने सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के निरंतर आयोजन की अपेक्षा जताई

Similar News