भीलवाड़ा नाट्य महोत्सव, युवा नाट्य समारोह के अंतर्गत पहले दिन रसधारा द्वारा कठपुतलियां नाटक का टाउन हॉल में मंचन हुआ। इस अवसर पर भीलवाड़ा शहर के सांसद दामोदर अग्रवाल शहर विधायक अशोक कोठारी नगर निगम महापौर राकेश पाठक राजधारा के अध्यक्ष त्रिलोक छाबड़ा लक्ष्मी नारायण डाड टीवी एक्टर नरेंद्र जी गुप्ता मौजूद रहे अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नाटक कठपुतलियां मनीषा कुलश्रेष्ठ की कहानी से प्रेरित है, जिसका नाट्य रूपांतरण व निर्देशन अनुराग सिंह ने किया। नाटक का नायक रामकिशन एक कठपुतली चालक है। पत्नी के देहान्त के बाद अकेला अपने ढाई महीने के बच्चे का पालन करता है। वहीं दूसरे गांव में सुगना नाम की लड़की जिसका प्रेमी जग्गू है जो पेशे से गाइड है और उसके प्रेम में , शारीरिक आकर्षण मात्र है। हालातों के चलते ,सुगना की शादी रामकिशन से हो जाती है पर वो जग्गू के साथ के अपने प्रेम को भूल नहीं पाती और रामकिशन के बच्चे को स्वीकारने से इंकार कर देती है, परंतु रामकिशन का धीर ,गम्भीर और मृदुल हृदय सुगना के अंतर्मन में परिवर्तन लाता है, वहीं सुगना प्रेम के उस यथार्थ तक पहुंचती है और अनुभूत करती है कि स्त्री केवल भौतिक देह ही नहीं वरन ममत्व से भरी मां है। मंच पर कुलदीप सिंह,शिवांगी बैरवा, दुष्यंत व्यास,गरिमा सिंह,निष्काम राठी, हरि सिंह, प्रभु प्रजापत, विभूति चौधरी, अंकित शाह, दिनेश चौधरी, जगदीश प्रसाद, देवराज पारीक, राहुल लौहार, सुरेंद्र माली, महेश प्रजापत, हितेश नलवाया, अनिमेष आचार्य, दीपक, अंजु जोशी, पूजा चौधरी, अंशु, रेखा जैन रहे। वहीं मंच परे में लाइट डिजाइन रवि ओझा, मंच सज्जा व सामग्री केजी कदम और हर्षित वैष्णव, संगीत रवि यादव, हितेश नलवाया ने दिया और सम्पूर्ण प्रस्तुति निर्माण में मार्गदर्शन गोपाल आचार्य का रहा। समारोह में शनिवार 10 जनवरी को बांसवाड़ा से प्रपोजल नाटक शाम 5:00 बजे रसधारा प्रांगण में और अजमेर से आए हास्य नाटक सैयां भए कोतवाल का मंचन शाम 7:30 बजे नगर निगम टाउन हॉल में किया जाएगा।