भीलवाड़ा कलेक्टर के साथ मिनोवा रुनाया प्राइवेट लिमिटेड की CSR गतिविधियों पर हुई बैठक
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के साथ मिनोवा रुनाया प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट अविनाश कुमार झा एवं सीएसआर ऑफिसर सोमवीर सिंह की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कंपनी द्वारा संचालित विभिन्न कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) गतिविधियों एवं परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
कंपनी वर्तमान में लाइवलीहुड, शिक्षा, स्वास्थ्य, सोलर एनर्जी सहित अन्य सामाजिक विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स को सक्रिय रूप से समर्थन प्रदान कर रही है। इन परियोजनाओं के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने मिनोवा रुनाया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा CSR के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की सराहना की और इन्हें समाज के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलें सामाजिक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
गौरतलब है कि मिनोवा रुनाया प्राइवेट लिमिटेड अपने CSR प्रोजेक्ट्स के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर और प्रभावी योगदान दे रही है, जिससे समाज के सतत विकास को मजबूती मिल रही है।