विद्यालय परिसर से हटाई गई 33 केवी विद्युत लाइन, बच्चों और ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
भीलवाड़ा। मांडल तहसील के पीथास पंचायत क्षेत्र के मालीखेड़ा ग्राम में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर के मध्य से गुजर रही 33 केवी विद्युत लाइन को विद्युत विभाग द्वारा हटाकर विद्यालय परिसर से बाहर की ओर स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय परिसर के बीच से 33 केवी विद्युत लाइन गुजरने के कारण कभी भी गंभीर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी। विद्यालय में लगे पेड़-पौधों की शाखाएं तारों को स्पर्श कर सकती थीं, जिससे विशेषकर बरसात के मौसम में करंट लगने का खतरा बना रहता था। इस स्थिति के कारण विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में हमेशा भय का माहौल रहता था।
विद्यालय प्रबंधन समिति एवं मालीखेड़ा ग्रामवासियों द्वारा इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर, मांडल विधायक एवं सहायक अभियंता बागोर के समक्ष विद्युत लाइन को शीघ्र हटाने की मांग की गई थी। जिस पर संबंधित विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइन को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया।