भीलवाड़ा में 25 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन, तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण बैठक

Update: 2026-01-09 18:20 GMT

भीलवाड़ा प्रहलाद तेली | शहर के विजय सिंह पथिक नगर में आगामी 25 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं और इसी क्रम में आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम को विराट और प्रभावशाली स्वरूप देने पर विचार-विमर्श किया गया। आयोजकों के अनुसार, इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता और एकता का संदेश देना है। संतों के सानिध्य में महापुरुषों की भव्य झांकियां सजाई जाएंगी और कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही भजन संध्या और प्रभात फेरी का भी आयोजन होगा। सम्मेलन स्थल और प्रमुख चौराहों पर आकर्षक रंगोलियां सजाई जाएंगी, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहेगा। सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश नंदावत ने बताया कि बैठक में अशोक डिडवानिया, डॉ. शंकर लाल माली, बलराज आचार्य, ललित जैन, अशोक सैन, कैलाश सुथार, शिव मंत्री, वेदप्रकाश टेलर, सुरेश खींची, भैरूलाल शर्मा, देवी लाल बैरवा और तुलसीदेवी भाटी ने अपने सुझाव रखे। आयोजकों ने सभी समाजजनों से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

Similar News