संभागीय आयुक्त ने जिला कलेक्ट्रेट, जेल परिसर व शूटिंग अकादमी का किया निरीक्षण
भीलवाड़ा । संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला जेल परिसर एवं नवनिर्मित शूटिंग अकादमी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद किया तथा ई-फाइलिंग व्यवस्था एवं अन्य राजकाज संबंधी प्रक्रियाओं की जानकारी ली। उन्होंने ई-गवर्नेंस को और अधिक प्रभावी बनाने, फाइलों के समयबद्ध निस्तारण तथा कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात श्री राठौड़ ने जेल परिसर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों एवं सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने नवनिर्मित शूटिंग अकादमी का भी निरीक्षण किया तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसी अकादमियां युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और जिले के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
