ज्ञानदीप विद्या मंदिर की बस दुर्घटनाग्रस्‍त, बड़ा हादसा टला

Update: 2025-12-20 11:00 GMT

जहाजपुर/खजूरी (मोहम्‍मद आजाद नेब/अक्षय पारीक)। जहाजपुर तहसील के अंग्रेजी स्कूल ज्ञानदीप विद्या मंदिर की बस, जो बच्चों को छुट्टी के बाद घर पहुंचा रही थी, अचानक अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई। घटना सरसिया चौराहा के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, बस जहाजपुर से सरसिया गांव जा रही थी, जो स्थानीय विधायक का गांव भी है। हादसे के समय बस में काफी संख्या में बच्चे सवार थे, लेकिन किसी को भी चोट नहीं आई। बच्चे सभी सुरक्षित हैं।

पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद रहे और बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया। हादसे का कारण बस के नियंत्रण खोने को बताया जा रहा है।

संवाददाता मोहम्मद आज़ाद नेब के अनुसार ज्ञानदीप स्कूल की एक बस स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। बस में दर्जनों स्कूली बच्चे सवार थे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया, अन्यथा कई मासूम जिंदगियों पर संकट आ सकता था।

जानकारी के अनुसार ज्ञानदीप स्कूल की बस जहाजपुर से सरसिया की ओर बच्चों को छोड़ने जा रही थी। सरसिया रोड पर नागोला के पास अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे बस असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गई। घटना में ड्राइवर सहित छह बच्चे घायल हो गए।

सूचना मिलते ही जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। घायल दो बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आरबी मीणा व ऋषिराज को मामूली चोटें आने की पुष्टि हुई है।

घटना को लेकर पूर्व सरपंच खेमराज मीणा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “करीब डेढ़ महीने पहले ही हमने उपखंड अधिकारी को इस बस की हालत को लेकर चेताया था, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।”

वहीं घटनास्थल पर मौजूद महिला अभिभावकों का कहना है कि बच्चे खुद भी इस बस में बैठने से मना कर चुके थे, लेकिन स्कूल प्रशासन की हठधर्मिता के चलते मजबूरी में बच्चों को इसी जर्जर बस से भेजा जाता रहा।

अभिभावकों ने बताया कि 40 सीटर बस में रोजाना करीब 65 बच्चों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया जाता था। बस में आए दिन कभी ब्रेक फेल होते थे, कभी स्टेयरिंग जवाब दे जाती थी, तो कभी टायर निकल जाता था। इस संबंध में कई बार स्कूल प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन न तो स्कूल प्रबंधन और न ही स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई की।

Similar News