लाल का खेड़ा में 70 विद्यार्थियों को निशुल्क स्वेटर वितरित

Update: 2026-01-14 09:28 GMT

शक्करगढ। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाल का खेड़ा में सोमवार को पूर्व सरपंच मोहनलाल मीना की स्मृति में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीरा मीना ने अपने पिता की याद में करीब 70 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में कार्यरत कुक कम हेल्पर को भी स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर पीईईओ बरोदा मोतीलाल मीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि यह पहल छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके उद्देश्य से की गई है ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल की प्रशंसा करते हुए ऐसे प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। स्वेटर मिलने पर बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी झलकती दिखाई दी। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष, समस्त स्टाफ सहित ग्रामीणजन एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Similar News