शहर से लेकर गांव तक चोरों का उत्पात, तीन घरों से 1.63 लाख रुपये की नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी

By :  prem kumar
Update: 2024-05-09 08:40 GMT

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। चोरों का आतंक इन दिनों शहर से लेकर गांव तक है। अक्सर खाली घर देखने के बाद ऐसे चोर पूरे घर को ही खाली कर रहे हैं। लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद से आमजन स्तब्ध है। तमाम कोशिशों के बावजूद भी पुलिस चोर गिरोह को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। ये ही वजह है कि चोर-बदमाश बेखौफ हैं। इन चोरों ने शहर के प्रताप नगर, जिले के आसींद और शाहपुरा जिले के जहाजपुर थाना इलाकों में तीन और घरों को निशाना बनाकर 1 लाख 63 हजार रुपये की नकदी के साथ ही लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 200 फीट रिंग रोड पर शारदा कॉलोनी के पास उगम विहार निवासी उमाशंकर पुत्र सांवरलाल खाती के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। इस दौरान उमाशंकर परिवार सहित अपने गांव पनौतिया गये हुये थे। सुबह साढ़े नौ बजे घर लौटे तो मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरे में रखी आलमारी का भी ताला टूटा मिला। सामान व कपड़े बिखरे पड़े थे। सार-संभाल करने पर उमाशंकर की पत्नी के आधा तोला सोने के मांदलिये, झुमरियां डेढ़ तोला, मंगलसूत्र एक तोला, रकड़ी आधा तोला, सोने की अंगुठी, कान के लौंग 4 तोला, आधा किलो चांदी की कनगती, चार जोड़ी पायजैब, चार जोड़ी बिच्छियां और 38 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। इनके साथ ही कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज भी चोरी हो गये। उमाशंकर ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है।

इसी तरह एक अन्य वारदात आसींद थाने के अहीरों का खेड़ा में दयाराम पुत्र उमा गुर्जर के घर हुई। गुर्जर परिवार के लोग रात में खाना खाकर सो गये। इसके बाद देर रात चोरों ने मकान में प्रवेश कर एक कमरे का ताला तोडक़र लोहे की चार पेटियों को उठाकर कमरे से बाहर ले गये। परिवादी के काका माना गुर्जर के घर में बनी रसोई में ले जाकर इन पेटियों के ताले चटका दिये। उनमें रखा सामान बिेखे दिया। वहीं पेटी से सोने की नथ सवा तोला , मादलिया, आधा किलो चांदी का हाथ का कड़ा 2, आधा किलो के टणका के साथ ही परिवादी के इलाज के लिए पेटी में रखे 40 हजार रुपये भी चोरी कर ले गये। वारदात की जानकारी सुबह जाग होने पर परिवार को हुई। दयाराम ने आसींद थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है।

तीसरी वारदात शाहपुरा जिले के जहाजपुर थाने के बिलेठा (रादड़ा) से सामने आई है। पुलिस ने बताया कि नंदलाल पुत्र कन्हैयालाल मीणा दोपहर साढ़े बारह बजे परिवार सहित आवश्यक कार्य से जहाजपुर चला गया। तीन बजे घर लौटे तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। सीसी टीवी कैमरे की हार्ड डिस्क गायब थी। इसके अलावा चोर यहां से 85 हजार रुपये नकद, परिवादी के पुत्र और पुत्रवधु व पत्नी के जेवरात 13 ग्राम सोने की दो अंगुठी, 5 ग्राम की नथ, एक किलो चांदी की कनगती, एक मांदलिया, आठ ग्राम की एक अंगुठी, चांदी की चेन, दो जोड़ी पायजैब, दो जोडी कान की बालियां ( 10 ग्राम 8 ग्राम), एक नथ 7 ग्राम , एक रकडी साढ़े तीन ग्राम, सोने की, एक अंगुठी 4 ग्राम की गायब मिली। नंदलाल ने रिपोर्ट में बताया कि चोर उसके सूने मकान से नकदी व जेवरात चुरा ले गये। उधर, चोरी की इन वारदातों के बाद इन वारदात वाले इलाकों के बाशिंदे दहशत में हैं। 

Similar News