पूर्व कॉन्टेबल की पत्नी ने अहमदाबाद से खरीदा 18 लाख का लंहगा

Update: 2024-12-28 03:17 GMT

 

भोपाल।आयकर के घेरे में आए परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्टेबल सौरभ शर्मा के बाद अब उसकी पत्नी भी घिर गई है। सूत्रों ने बताया कि सौरभ की पत्नी दिव्या शर्मा ने  नवरात्र से पहले गरबे की तैयारी के लिए अहमदाबाद से 14 लाख रुपये का लहंगा-चुनरी खरीदा था।

आयकर अधिकारियों को  यह जानकारी सौरभ के करीबी चेतन गौर ने पूछताछ में दी है। अब आयकर विभाग इसके लिए दिव्या को नोटिस देने की तैयारी कर रहा है। इस बारे में दिव्या से पूछताछ की जाएगी।

बता दें, चेतन की कार में सोना और नकदी मिली थी। इसी क्रम में आयकर अधिकारियों ने उससे पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के पहले भी दिव्या को बैंक खाते में बड़ी रकम के लेन-देन के चलते आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया था।

हालांकि, अभी सौरभ के पत्नी के साथ दुबई में होने की बात परिजन कह रहे हैं। उधर, लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों को परिजन की इस बात पर पूरी तरह से भरोसा नहीं है। संदेह जताया जा रहा है कि वह भारत में आ चुका है।

Tags:    

Similar News