तलाकशुदा युवती को शादी का झांसा देकर किया रेप, खींचे अश्लील फोटो, बैंक से उठाया 2 लाख का लोन, मारपीट कर घर से निकाला, एसपी के आदेश से केस दर्ज

Update: 2024-05-13 09:42 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक तलाकशुदा युवती पत्नी बनाकर रखने का झांसा देकर एक युवक ने रेप कर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिये और बैंक खाता खुलकार पीडि़ता के नाम से दो लाख रुपये का लोन लेकर राशि भी हड़प ली। पीडि़ता ने अपने साथ हुई इस ज्यादती की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक से की। इस पर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

प्रताप नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय एक युवती ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी बचपन में ही हो गई थी। बाद में मनमुटाव के चलते तलाक हो गया। करीब 04 वर्ष पूर्व राजवीर सिंह राजपूत ने युवती से जान-पहचान बनायी । वह मेरे घर पर आने जाने लगा । राजवीर ने खुद को अविवाहित बताकर युवती से शादी की इच्छा जाहिर की। राजवीर उसे 2 अगस्त 2023 को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर ले गया व उसके साथ फोटो खिंचवाया और उसके नाम से स्टाम्प लेकर शादी की लिखा-पढ़ी करवाकर दस्तखत करवा लिये । इसके बाद राजवीर, युवती को अपने घर पर ले गया और उसके साथ खोटाकाम (बलात्कार) करना शुरू कर दिया । उसके अश्लील वीडियो बना लिये व व अश्लील फोटो मोबाइल मे खींच लिये । उसने युवती के नाम से उज्जवल बैंक शाखा पुर रोड मे व अन्य बैंक में खाता खुलवा लिया। चैक बुक्स जारी करवा कर खाली चैकों पर हस्ताक्षर करवा लिये और उनको अपने पास रख लिये । आरोप है कि राजवीर ने युवती के नाम से 2 लाख रूपये का लोन लेकर उसे हडप गया। राजवीर उसे शादी के नाम पर चक्कर देता रहा। वह आये दिन उसे परेशान व मारपीट करने लगा। प्रतिदिन गलत काम करता रहा। इस बीच, लोग पीडि़ता से रुपयों की मांग करने लगे। जिस पर उसने राजवीर सिंह को कहा कि उसने, उनसे कोई रकम उधार नही ली तथा न ही चेक किसी को दिये है तो 10 फरवरी को रात्री के करीब 10 बजें राजवीर सिंह व उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की । सोने के टोप्स, सोने की बालीयां ए टी एम आदि को छीन लिये और उसे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया और फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपित राजवीर सिंह अपने साथ 4-5 आदमियो को लेकर पीडि़ता के घर आया व जबरन मकान में घुस गया व लोगो के रूपये चुकाने के लिए दबाव डाला व उसके साथ मारपीट की और मुझे जबरन उठा कर ले जाने का प्रयास किया । पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News