चारभुजानाथ व चामुंडा माता मंदिरों में चोरी, 2 मूर्तियां, जेवरात व घर में सोई महिला के गहने ले उड़े चोर

Update: 2024-05-13 09:54 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में चोरी की झड़ी लगी है। हर दिन चोर वारदात को अंजाम देकर आमजन की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। मकान, दुकान, फैक्ट्री और गोदाम ही नहीं वाहन भी चोर उड़ा रहे हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद पुलिस अधिकारी बढ़ती वारदातों की रोकथाम के प्रति गंभीर नहीं है। वहीं दूसरी और थानों में दर्ज ऐसे मामले मीडिया तक नहीं पहुंचे, इसके लिए भरसक प्रयास कर रही है। ये ही वजह है, जिससे कि चोरों ने बामणी गांव में भगवान चारभुजानाथ व चामुंडा माता के दो मंदिरों से दो मूर्तियों सहित गहने चुरा लिये। इन वारदातों को लेकर श्रद्धालुओं में रोष है।

मिली जानकारी के अनुसार, आसींद थाने के बामणी गांव निवासी बंशीदास पुत्र गोपाल दास वैष्णव ने थाने में रिपोर्ट दी कि बामणी गांव के बाहर खारी नदी के रास्ते पर भगवान चारभुजानाथ का मंदिर स्थित है। परिवादी व उनके पिता मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं। रात आठ बजे गोपालदास आरती करने के बाद मंदिर के पट बंद कर दरवाजे पर ताला लगाकर घर जाकर सो गये। सुबह छह बजे आरती के समय गोपालदास मंदिर गये तो ताला टूटा मिला। पट खुले हुये थे। मंदिर में विराजमान मुख्य मूर्ति के आगे रखी पीतल की 3 से 4 इंची दो मूर्तियां गायब मिली। चोरी की सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर आ गये। इसी मंदिर के पास ही चामुंडा माता मंदिर के भी चोरों ने ताले तोड़ दिये और मंदिर से चांदी के 350 ग्राम के तीन छत्र गायब थे। सामान बिखरा पड़ा था। इसी गांव में रात्रि के समय बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम देकर रामू पत्नी नाथूदास वैष्णव का सोने का मांदलिया, रामनामी और कान के टोप्स करीब दो तोला के चुरा लिये। आसींद पुलिस ने बंशीदास की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News