अवैध भट्टियों पर प्रशासन का ज़ीरो टॉलरेंस: मांडल, आसींद, रायपुर और गंगापुर क्षेत्र में चला बुलडोजर 271 अवैध भट्टियों तोड़ी,

Update: 2024-08-14 13:01 GMT



भीलवाड़ा,। जिला कलक्टर नमित मेहता से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में जिले भर में अवैध भट्टियों को चिन्हित कर पिछले दो दिनों  में 469 अवैध भट्टियां नष्ट की गई।


बुधवार को तहसील रायपुर में अवैध भट्टियों को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही की गई।उपखंड अधिकारी रायपुर ने बताया कि रायपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम आसुणा (भीलखेडी) में तहसीलदार रायपुर सांवरलाल आबासरा, नायब तहसीलदार हस्तीमल महात्मा मय राजस्व टीम व पुलिस जाब्ता के पंचायत द्वारा उपलब्ध संसाधनों जेसीबी द्वारा कुल 29 अवैध कोयला भट्टियों को हटाया गया। अवैध कोयला भट्टियों को हटाकर संबंधित को पाबंद किया गया।


इसी प्रकार उपखंड अधिकारी गंगापुर के नेतृत्व में उपखण्ड क्षैत्र गंगापुर में चल रही 20 अवैध कोयला भट्टीया हटवायी गई। जिसमें मुख्यतः ग्राम बाघपुरा, पटवार हल्का ढोसर में 7, पटवार हल्का सहाड़ा में 7, भरक में 1 एवं गुढ़ा का खेड़ा में 5 अवैध कोयला भट्टीया हटवायी गई। कार्यवाही में तहसीलदार सहाड़ा, संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी आदि उपस्थित थे।



इसी प्रकार आसींद में कुल 32 जिसमे मोड़ का निंबाहेड़ा में 25 और गंगलास में 7 अवैध भट्टियां हटवाई गई।

तहसीलदार मांडल ने बताया कि पिछले दो दिनों में मुख्यतः पटवार हल्का लुहारिया के गाँव लुहारिया व रूपपुरा में मंगलवार को 279 व बुधवार को 190 निजी खातेदारी में अवैध कोयला भट्टीया हटवायी गई, कार्यवाही में नायब तहसीलदार माण्डल ,संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी मौजूद रहें।

Similar News