छांगुर बाबा 3 करोड़ रुपए की कोठी पर चला बुलडोजर

Update: 2025-07-08 11:33 GMT

 यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की कोठी पर यूपी सरकार का बुलडोजर चलना शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि कल यानि सोमवार को कोठी पर नोटिस चस्पा किया गया था। बलरामपुर में मंगलवार को प्रशासन की टीम 3 बुलडोजर लेकर पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया।

प्रशासन तीन बुलडोजर लेकर छांगुर बाबा की अवैध कोठी को तोड़ने पहुंचा है। इस दौरान 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। कोठी को तोड़ने के लिए कल नोटिस चस्पा किया गया था। पुलिस का कहना है कि बलरामपुर में छांगुर बाबा इसी कोठी से अपना धर्मांतरण का रैकेट चलाता था। हालांकि, कोठी इसके नाम नहीं थी। 

मंगलवार सुबह प्रशासन की टीम पहुंची तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद अफसरों की निगरानी में ताला तोड़कर टीम अंदर गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आशंका थी कि घर में किसी को बंधक बनाकर रखा गया है। ऐसे में पुलिस के घर के एक-एक कमरे की तलाशी ली। मौके पर एसडीएम, सीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं। भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं।

Similar News