हॉस्पिटल के कंप्यूटर ऑपरेटर को अगवा कर पीटा, चाकू से किया हमला, 30 हजार रुपये लूटे

By :  prem kumar
Update: 2024-06-12 10:01 GMT

 भीलवाड़ा। शहर में सिद्धी विनायक अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर का अपहरण कर मारपीट करने व चाकू से हमला कर नकदी लूटने का मामला भीमगंज पुलिस ने दर्ज किया है।

भीमगंज पुलिस को तिलकनगर स्थित सिद्धी विनायकअस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर व न्यूबापूनगर निवासी विकास पुत्र विजयकुमार चड्ढा ने दी कि इसी अस्पताल में ही लैब में कंप्यूटरऑपरेटर के पद पर कार्यरत कर्मचारी प्रहलाद वैष्णव बिलों में हेरफेर कर गबन करता था। जिसकी जानकारी होने पर प्रहलाद वैष्णव को उलाहना दिया। अस्पताल प्रशासन को उसके द्वारा किए जा रहे अपराध से अवगत कराया। जिससे आरोपी प्रहलाद रंजिश रखने लगा। 7 जून की शाम वह हॉस्पिटल से ड्यूटी पूरी करके बाहर निकला। वहां पर प्रहलाद वैष्णव,भागचंद सेन व राहुल सहित तीन-चार व्यक्तियों ने रोक कर धमकाया। जबरन बाइक पर बैठाकर वे, उसे पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ले गये और मारपीट की। आरोपितों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसे हाथ पैर पर चोट आई। आरोपियों ने अस्पताल के हिसाब के 25 हजार रुपए तथा स्वयं के तीन हजार रुपए लूट लिए। आरोपितों ने उससे और रुपयों की मांग की और जेब से एटीएम छीन लिया और एटीएम से रुपये निकाल कर देने के लिए दबाव बनाते हुये कहा कि रुपये देने पर ही वे उसे छोड़ेंगे, अन्यथा जान से मार देंगे। इसके बाद ये आरोपित उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर बैंक ले गये और एटीएम से 2 हजार रुपये और निकलवाकर लूट लिये। इसके बाद आरोपितों ने उसे धमकी दी कि अगर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तो जान से मार देंगे। पुलिस ने विकास की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी आश्ुातोष पांडेय ने बताया कि कल ही यह केस दर्ज हुआ था। मामले की जांच चल रही है। अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

Similar News