जहाजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई-: वाहन चोरी का खुलासा,4 आरोपित गिरफ्तार, 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की जहाजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर वाहन चोरी का खुलासा करते हुए चार लोगो को गिरफ्तार कर चार ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की है।एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव और एएसपी शाहपुरा राजेश कुमार आर्य के निर्देशन और वृताधिकारी नरेन्द्र कुमार पारीक के सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
सरसिया में हुई थी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की वारदात
पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की वारदात 1 अक्टूबर 2025 की है। सरसिया निवासी भीम सिंह पुत्र हेमराज मीणा ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली चौधरी धर्मकांटा के सामने से रात 1 बजे के करीब चोरी हो गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई।
कई जिलों में पुलिस की दबिशें
टीम ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए देवली, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर सहित कई जिलों में दबिश दी। संभावित मार्गों पर होटल-ढाबों और ट्रैक्टर चालकों से पूछताछ की गई। मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया।
संदिग्ध से मिली कड़ी
9 अक्टूबर को मुखबिर ने सूचना दी कि एक संदिग्ध व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मेडिया से सरसिया की ओर जा रहा है। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो वह अपना नाम-पता बदलता रहा। सख्ती से पूछताछ में उसने खुद को श्यामलाल दरोगा बताया और स्वीकार किया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की है।
गिरोह का खुलासा तीन और गिरफ्तार
श्यामलाल की पूछताछ में पता चला कि चोरी किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को घमंडी मीणा, मनकेश मीणा और रामभरौसी मीणा (निवासी मित्रपुरा, दत्तौली, बाली) को बेचने की योजना थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन तीनों आरोपितों को मित्रपुरा क्षेत्र से डिटेन किया। पूछताछ में तीनों ने चोरी में संलिप्तता कबूल की और बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली घाटा नैनवाड़ी चौराहा पर टेंट की दुकान के पास खड़ी है।
चोरी किये वाहन बरामद
पुलिस ने मौके से कुल 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की। इनमें से एक थाना जहाजपुर में दर्ज मामले की, जबकि दो अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली थाना काछोला और माण्डलगढ़ क्षेत्र से चोरी की गई थी। चौथा ट्रैक्टर-ट्रॉली पहले ही श्यामलाल से बरामद किया गया था।
चारों आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने श्यामलाल दरोगा, घमंडी मीणा, मनकेश मीणा और रामभरौसी मीणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में सघन पूछताछ की जा रही है।
ये थे पुलिस टीम में शामिल
जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक, दीवान गिरधारी लाल, कांस्टेबल मंगल सिंह, रामचंद्र, राकेश (तीनों का विशेष योगदान), विजय, राकेश, आरीफ, भागवंद और विजय।
और खाुलासे की संभावना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह संगठित तरीके से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर विभिन्न जिलों में बेचने का काम करता था। आरोपियों से अन्य वारदातों में भी खुलासे की संभावना है।
