डकैती के फरार आरोपित को 400 किलोमीटर पीछा कर भादरा से दबोच लाई पुलिस

By :  prem kumar
Update: 2024-05-10 13:19 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। देशी पिस्टल की नौंक पर डकैती के एक मामले में फरार आरोपित को गुलाबपुरा पुलिस ने 400 किलोमीटर पीछा करते हुये हनुमानगढ़ के भादरा इलाके से दबोच लिया। पुलिस उसे गुलाबपुरा ले आई, जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित से एक बाइक भी पुलिस ने जब्त की है।

गुलाबपुरा पुलिस के अनुसार, 23 फरवरी को भारलिया निवासी प्रभूलाल पुत्र रामचंद्र शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दी कि 22 फरवरी की शाम 8.30 बजे भीलवाड़ा से मजदूरी कर सरेरी चौराहा से अपने घर जा रहा था। सरेरी बांध के पीछे मानसी नदी से ही तीन बाइक पर सवार 5 लोग उसका पीछा करने लगे। करीब एक किलोमीटर पीछा करने के बाद रास्ते में उसके सिर में लट्ठ से वार किया, जिससे हेलमेट टूट गया। साथ ही वह नीचे गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने बंदूक दिखाकर उससे मोबाइल और दो हजार रुपये लूट लिये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश व एएसपी विमल सिंह के सुपरविजन और डीएसपी गुलाबपुरा जितेंद्र सिंह के निकट सुपरविजन में टीम का गठन किया। इस मामले में दो आरोपित धर्मराज पुत्र रामेश्वर खरोल निवासी बालापुरा, फूलियाकलां व टोंकरवाड़ा निवासी सुनील उर्फ गज्जू पुत्र जगदीश वैष्णव को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं इस मामले में फरार कुराछों का खेड़ा निवासी ईश्वरलाल 23 पुत्र तेजमल गुर्जर को पुलिस ने 400 किलोमीटर पीछा करते हुये हनुमानगढ़ जिले के भादरा इलाके से दबोच लिया। आरोपित को थाने लाकर अनुसंधान करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा, सब इंस्पेक्टर उगमाराम, कांस्टेबल सुभाष, राकेश, अमरचंद, परमवीर, अभेश शामिल थे।  

Similar News