गन्ने के खेत से बस रेप केस का आरोपी 48 घंटे बाद गिरफ्तार

Update: 2025-02-28 02:47 GMT

पुणे। पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर हुए दुष्कर्म मामले के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी को शुक्रवार की रात को पुणे पुलिस ने पुणे की शिरूर तहसील से आधी रात के आसपास हिरासत में लिया। वहीं, पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी।


हिस्ट्रीशीटर गाडे (37) ने मंगलवार सुबह एसटी बस के अंदर कथित तौर पर महिला के साथ दुष्कर्म किया था और फरार हो गया था। पुलिस ने गुरुवार को पुणे जिले के शिरूर तहसील में स्थित गन्ने की फसल के इलाकों में तलाशी अभियान के तहत खोजी कुत्तों और ड्रोन को भी तैनात किया था।

गाडे, पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नैचिंग के आधा दर्जन मामलों में नामित है। वह एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है। आरोपियों को पकड़ने के लिए राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस की 13 टीमें तैनात की गईं।

Similar News