फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी बनाकर भीलवाडा मे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की साजिश नाकाम

By :  prem kumar
Update: 2025-02-27 17:24 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। सुर्खियों में आने के लिए इंस्टाग्राम आईडी बनाकर भीलवाड़ा में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश को मांडल पुलिस ने नाकाम करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। मांडल पुलिस ने बताया कि 25 फरवरी को मांडल‌ निवासी परिवादी आयुष पुत्र भगवती लाल सोनी ने थाने में परिवाद पेश किया जिसमें आरोप लगाया कि 20 फरवरी 25 को 8:00 बजे इंस्टाग्राम आईडीasif80645 से परिवादी आयुष की इंस्टाग्राम आईडी Aayush bhilwara पर मैसेज के माध्यम से 10 दिन में जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस परिवाद की जांच करते हुए पुलिस ने उक्त इंस्टाग्राम आईडी का रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए इंस्टाग्राम को 94 बीएनएस के अंतर्गत नोटिस भेज कर इंस्टाग्राम Asif 80645 का रिकॉर्ड प्राप्त किया। रिकॉर्ड से पता चला कि उक्त इंस्टाग्राम आईडी का रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर 86961 64351 से 20 फरवरी 22 को हुआ। उक्त मोबाइल नंबर परिवादी आयुष के पिता भगवती लाल पुत्र दुर्गा लाल निवासी भाटों का मोहल्ला बड़ा मंदिर के पास मांडल के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस मोबाइल नंबर का उपयोग भी परिवादी आयुष सोनी द्वारा किया जा रहा है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने आयुष को तलब कर पूछताछ की तो उसने उक्त इंस्टाग्राम आईडी Asif 80645 को स्वयं द्वारा अपने मोबाइल से बना कर झूठी रिपोर्ट से दो समुदायों को लड़ा कर भीलवाड़ा में सांप्रदायिक सौहार्द खराब करवाना मकसद था। पुलिस ने आयुष के उक्त कबूलनामा के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल और मांडल डीएसपी मेगा गोयल के सुपरविजन में मांडल थाना प्रभारी राजपाल और कांस्टेबल संजेश ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया ।

Similar News