कार से जानलेवा हमला करने का फरार आरोपित पकड़ा गया

By :  prem kumar
Update: 2025-02-27 15:36 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। कार से जानलेवा हमला करने के मामले में प्रताप नगर पुलिस ने फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि 7 दिसंबर 2024 को गाडरमाला निवासी मुकेश कुमार खटीक पुत्र देवीलाल खटीक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका भाई प्रभुलाल ने रीको 01 नम्बर चौराहा पर जानकीलाल सुवालका से दुकान किराये पर लेकर मीट की दुकान लगायी थी। दुकान को पूर्व में अशोक खटीक ने किराये पर ले रखी थी जिसे जानकीलाल ने खाली करवा दी। यह दुकान परिवादी के भाई द्वारा किराये से लेने पर अशोक खटीक ने रंजिश पूर्वक 5 दिसंबर 2024 को रात्रि में 09 अपनी कार में दो-तीन जनो को अपने साथ लेकर पूर्व से सुनियोजित योजनाबद्ध तरीके से परिवादी के भाई प्रभुलाल व दुकान पर काम करने वाले अन्य पर जाने से मारने की नियत से कार को स्पीड मे लाकर उनके उपर चढ़ाकर कार को मौके पर छोडकर भाग गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस मामले में राधेनगर, प्रतापनगर निवासी अशोक खटीक पुत्र उदयराम खटीक को गिरफ्तार कर लिया।  

Similar News