7 साल से फरार 5 हजार रुपये का ईनामी राजेश गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-02-27 15:29 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। प्रतापनगर पुलिस ने धोखाधडी एवं चिटफण्ड अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण में 7 साल से फरार 5 हजार रुपये के ईनामी राजेश जायसवाल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि 7 जून 2018 को आदर्श नगर, यश विहार निवासी ईश्वरराम ने रिपोर्ट दी कि आरोपित नरपत नरपत मेवाड़ा पुत्र रामलाल मेवाड़ा ने बी.टी.सी वल्र्ड ट्रेड के नाम की कम्पनी बनाकर बिटकोईन से रूपये डॉलर में परिवर्तन करने का ऑनलाईन बिजनेस होने व इसमें अच्छा फायदा होने का झांसा देकर विश्वास मे लेकर कम्पनी में रजिस्टर्ड सदस्य बनाकर स्वयं के खाते व अपने साथी नरेश मेवाडा व राजेश जयसवाल के खातो में परिवादी से धन राशि बी.टी.सी. वल्र्ड कम्पनी में निवेश करवाने के लिए 70 लाख रुपये खातो एवं नगद प्राप्त कर हड़प लिये। इस मुकदमे में सात साल से फरार चल रहे कोलीवाड़ा, दादर, मुंबई निवासी राजेश 59 पुत्र सुखाउ जयसवाल को पुलिस टीम ने मुंबई से डिटेन किया और यहां ले आई, जिसे पूछताछ व अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपित पर 5 हजार रुपये का ईनाम था। साथ ही इसके खिलाफ विकरोली, मुंबई थाने, सिटी कोतवाली बिलासपुर, छत्तीसगढ़, भीलवाड़ा के प्रताप नगर में दो मामलों सहित कुल चार मामले धोखाधड़ी के दर्ज हैं।

Similar News